अम्बेडकरनगर: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पाचवें संस्करण में विद्यार्थियों के साथ चर्चा कर परीक्षा सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करेंगें एवं उनका मनोबल बढ़ावेंगे ताकि विद्यार्थी बिना किसी डर एवं भय के विद्यार्थी आने वाली परीक्षाओं में भाग ले सकें। जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर अम्बेडकर नगर में एक अप्रैल को पूर्वाहन 11:00 बजे सभी छात्र परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही शिक्षक गण एवं अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर अम्बेडकर नगर के प्रधानाचार्य श्री अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्य कम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताएंगे।
परीक्षा पे चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी जी एक अप्रैल को छात्रों से करेंगे संवाद


