मैनपुरी। मानवीय सवेदनाये जहां लोगो मे दिनोदिन कम होती जा रही है तो बही कुछ लोग मानवीय सवेदनाओकी अनूठी मिशाल पेश करते नजर आते है ऐसा ही एक नजारा शनिवार को थाना सदर कोतवाली मे देखने को मिला जहां एक बृद्ध दम्पत्ति जो थाना पुलिस ने शिकायत करने आये थे किन्तु चल पाने मे असमर्थ दम्पत्ति के पास स्वयं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पहुचंकर उसकी शिकायत को सुन तत्काल निस्तारण कराया। पुलिस क्षेंत्राधिकारी की इस कार्यशैली की नगर के लोगो ने प्रशंसा की है। बताते है कि शनिवार को एक वृद्ध दंपत्ति जो कि चलने मे असमर्थ थे , थाना कोतवाली मे अपनी फरियाद लेकर आये थे इसी दौरान बहां थाना दिवस में कोतवाली में आये पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह की नजर जव उन पर पडी तो बह स्वय उनके पास गये और उनकी समस्या कों पूछा और तत्काल उनकी शिकायत का निस्तारण कराया एंव बृद्ध दम्पत्ति को घर तक भिजवाया, पुलिस क्षेत्राधिकारी की इस कार्यशैली को लेकर बृद्ध दम्पत्ति उनको दुआये देते नजर आये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर की कार्यशैली की क्षेत्र में हो रही प्रशंसा


