बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा निवासी एवं प्रदेश पीसीएफ के नव निर्वाचित अध्यक्ष बाल्मिकी त्रिपाठी का रसड़ा नगर के उमाशंकर पुरम स्थित परिसर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित शिशिर कुमार श्रीवास्तव, संदीप सोनी, ग्राम प्रधान आफताब उर्फ मंटु, प्रवीण सिंह,ध्रुवजी एडवोकेट, मनोज भारती, दिनेश वर्मा, संजीत खरवार, राहुल राय, चंदन सर्राफ, प्रमोद तिवारी, प्रदीप जायसवाल आदि ने नव निवार्विचत पीसीएम चेयरमैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान बाल्मिकी त्रिपाठी ने उपस्थित विशिष्ट जनों को विश्वास दिलाया कि रसड़ा के विकास की दिशा में उनके द्वारा हर संभव प्रयास किए जायेंगे और पीसीएफ में पारर्दशिता व निष्पक्षता बरकरार रहे और पीसीएफ को नई बुलंदी मिले इसके लिए वे लगातार कार्य करेंगे।
प्रदेश पीसीएफ के नव निर्वाचित अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत


