बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के कस्बा भवानी गली निवासी महिला रीना देवी ने रसड़ा कोतवाली पुलिस मंगलवार को को दी गई तहरीर में आरोप लगायी है कि हमारे दबंग पट्टीदारों ने हमारी इलेक्ट्रानिक दुकान के गोदाम में जबरन ताला जड़ दिया है और विरोध करने पर मारने पिटने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपित पट्टीदारों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि हमारे पति छोटेलाल रसड़ा बाजार में ज्योति इलेक्ट्रानिक के नाम से दुकान चलाते हैं और इसी दुकान से संबंधित एक गोदाम महात्मा गांधी स्कूल से सटे है जिस पर हमारे पट्टीदारों ने 11 मार्च को जबरन तालाबंद कर मारपीट पर उताररू हो गये। ताला बंद हो जाने के कारण जहां व्यसायिक कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं पट्टीदारों द्वारा बराबर मारने की धमकी से पूरा परिवार डरा-सहमा है।
पट्टीदारों ने इलेक्ट्रानिक दुकान के गोदाम में जबरन लगाया ताला – शिकायत


