अम्बेडकरनगर: पति से मिलने शहर जा रही महिला बीच रास्ते से ही गायब हो गई। पति द्वारा जब फोन कर के जानकारी लेनी चाही तो पत्नी ने आने से मना कर दिया। हैरान व परेशान पति ने घर वापस आकर थाने में शिकायती पत्र देकर पत्नी व बच्चों के सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।
हैरान कर देने वाला मामला कटका थाना क्षेत्र के निमटिनी का है जहां के निवासी कृपा शंकर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते कई सालों से जीविकोपार्जन के लिए हरियाणा में मजदूरी करता हूँ। वहां खाने पीने सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पत्नी को गृहस्थी के सामान के साथ हरियाणा बुलाया था। जिसके बाद मेरी पत्नी अपने दो बच्चों और गृहस्थी के सामान के साथ घर से हरियाणा के लिए निकलकर फोन किया। फिर एक घंटे बाद जब फोन किया तो दर्जनों बार फोन करने के बाद फोन उठा कर कहां कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी। यह कहते हैं फोन का मोबाइल बंद कर लिया इसके बाद कई बार फोन लगाने के बाद नहीं लगा हरियाणा से वापस घर आकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर सकुशल वापसी की मांग की है। पीड़ित पति ने यह भी बताया कि घर आकर जब खोजबीन करने के दौरान जानकारी हुई की गांव का ही सचिन यादव नाम का व्यक्ति मेरी पत्नी को बस में बैठाने के लिए साथ में गया था। मुझे आशंका है कि उक्त युवक के साथ मेरी पत्नी चली गई है।
इस संबंध में कटका थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि पीड़ित पति के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।