मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। आगामी आठ मई को निकलने बाली महर्षि परशुराम की शोभायात्रा जनपद मुख्यालय पर निकलनें के लिये नगर के मुहल्ला जगतनगर में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमे शोभायात्रा संयोजक आशुतोष मिश्रा एंव आलोक दीक्षित ने भाग लेते हुये लोगो से यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने की अपील की।
मंगलवार को सांय समाज के नगर अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा के आवास पर आयोजित बैठक मे संयोजक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि महर्षि ऋषि परशुराम के आदर्शो पर आज समाज के लोगो को चलने की आवश्यकता है आज समाज अपने मूल सिद्धान्तो से भटक गया है जिसका परिणाम है कि बृहमण समाज का पतन होना शुरू हो गया। हम लोगो को अपने स्वाभिमान एंव सम्मान की रक्षा के लिये एक बार फिर से एकजुट होने की आवश्यकता है यही परशुराम शोभायात्रा का उददेश्य है। उन्होने समाज के लोगो से तन, मन, धन से सहयोग देने की अपील की है। युवा आशीष तिवारी ने
कहा कि इस बार परशुराम शोभायात्रा जनपद कें दो युवाओ के हाथ मे है ऐेसे मे इस बार शोभायात्रा का आयोजन पिछले सारे रिकार्ड तोड देगी। उन्होंने
समाज के लोगो से अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने की अपील की। सयोजक आलोक दीक्षित, बरिष्ठ पत्रकार नीलेश मिश्रा, विवेक मिश्रा, सुभाष मिश्रा ने भी अपने अपने बिचार व्यक्त किये। इस मौके पर राजेश मिश्रा, रजत मिश्रा, रमेश दुवे, छोटेलाल मिश्रा, विमल दुवे, राकेश मिश्रा, अतुल मिश्रा, सुधाशु
मिश्रा, राहुल पाण्डेय, विजय मिश्रा, अनुपम मिश्रा, बीटू मिश्रा, प्रशान्त दीक्षित, डोलू मिश्रा, गौरव पाण्डेय, नीरज दीक्षित, डा0 मनोज दीक्षित, राजकुमार दुबे आदि मौजूद थे।
परशुरम शोभायात्रा को लेकर ब्राहमण समाज की बैठक सम्पन्न


