बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने नगहर गांव में पार्किंग विवाद के बाद हुए फायरिंग व मारपीट के मामलें में तत्परता दिखाते हुए बुधवार को नामजद अभियुक्तों में से 6 को गिरफ्तार कर शेष आरोपितों को गिरफ्तारी हेतु दबिश बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर सिधागरघाट तिराहे के समीप से पियूष सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र उमेश सिंह, रमेश सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह तथा अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हरिहर सिंह जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं पकवाइनार चौराहे से वीरेन्द्र सिंह पुत्र राजबल्लभ सिंह, राजेश सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, आनन्द सिंह पुत्र गम्भीर सिंह समस्त निवासीगण नगहर थाना रसड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद जहां फायरिंग में सुरेश राजभर (45) सहित मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जूट गई थी।
पार्किग विवाद में हुई फायरिंग मामले में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार


