बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगहर गांव के मंगलवार की सुबह 7 बजे दो पक्षों के बीच हुई पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद मारपीट में एक तरफ जहां खुलकर लाठियां चलीं वहीं दूसरी तरफ फायरिंग में एक व्यक्ति सुरेश राजभर (45) पुत्र मौनी राजभर निवासी नगहर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि चार अन्य व्यक्ति छांगुर राजभर (70) पुत्र स्व. शिवनाथ राजभर, संगीता राजभर (38) पत्नी राजेश राजभर, छोटू राजभर (19) पुत्र सुरेश राजभर तथा सुरसती देवी (50) पत्नी इंद्रासन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित पक्षों से आवश्यक जानकारी ली। अधर गोली से घायल सुरेश राजभर को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। रमेश राजभर की पत्नी शारदा की तेहरी सोमवार की सायं थी जहां गाड़ी खड़ा करने को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। सायं को यह विवाद तो शांत हो गया किंतु सुबह होते ही दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी और इस दौरान कट्टे से फायरिंग हुई और गोली सुरेश राजभर को जा लगी। छोटू राजभर की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पार्किंग विवाद में चली लाठी व गोली में कई घायल


