मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। नगर के ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के दो बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन हो गया। शनिवार को विद्यालय प्रबन्धन ने दोनों छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं दोनों बच्चों के परिवारों में खुशी का माहौल है। ग्राम म्योरा चक निवासी हरीशचन्द के पुत्र रोहित, राहुल जो कि नगर के जीटी रोड स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र है। छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन होने पर विद्यालय के निदेशक सौरभ दुबे व प्रधानाचार्य सोनम दुबे ने दोनों छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक सौरभ दुवे ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती है। मेहनत करने बालो को सफलता अवश्य मिलती है और बह आगे चलकर देश एंव समाज का नाम रोशन करते है। इस अवसर पर प्रवन्धक अनुराग दुबे, राधे मोहन पांडेय, अनुज सक्सेना, हरीश चंद्र, मोहम्मद रिहान, सौरभ सक्सेना, अतुल पांडेय, सौरभ राजपूत आदि ने छात्रों को बधाई दी है।
ऑक्सफोर्ड विद्यालय के छात्रों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन – स्वागत


