ओवरलोड गन्ना ट्राला व डीसीएम में भीषण भिड़न्त
अम्बेडकरनगर: ओवरलोड गन्ना ट्राला व डीसीएम की जबरदस्त भिड़न्त में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी मृतक बुलन्दशहर जनपद के बताए जा रहे हैं जो श्रवण धाम मेला में दूकान लगाने आये थे और वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे।
अहिरौली थानाक्षेत्र के यादव नगर के पास बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने जेसीबी के सहारे दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग किया। उक्त हृदयविदारक घटना में बुलन्दशहर के तीन लोगों की मौत होने की खबर मिली है जबकि लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। श्रवण धाम मेला में बुलन्दशहर से दुकान लगाने आये लोग एक डीसीएम पर वापस लौट रहे थे कि अहिरौली थाना क्षेत्र के यादव नगर के पास ओवरलोड गन्ना लदा ट्राला की चपेट में आ गए। गन्ना लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली व ट्राला पर रोक लगाने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह से विफल नज़र आ रही है जिसके कारण भीषण सड़क हादसा पेश आया।




