बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) विधान सभा में रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह नियम 301 के अंतर्गत जनहित का मुद्दा उठाते हुए ध्यान आकृष्ट कराया कि रसड़ा विधान सभा अंतर्गत ग्रामीण जनों को स्वच्छ पेयजल उपलध कराने की दिशा में विगत वर्षों में तैयार करायी गई अधिकतर आेवरहेड टैंक अपने उद्देश्य की पूर्ति न कर निष्प्रयोज्य पड़ी होने के चलते लोगों के समक्ष शुद्ध पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के ग्राम सभा खनवर, कुरेजी, अठिलापुरा, सिसवार, हजौली, जाम, शाह मुहम्मदपुर के आेवरहेड टैंक चालू किए जाने के कुछ समय बाद से ही बंद हो एवं ग्राम सभा पिपरा पट्टी बहोरापुर में टैंक तैयार है फिर भी चालू नहीं किया गया तथा डेहरी ग्राम सभा में आेवरहेड टैंक का कार्य शुरू करवाकर फिर उसे बीच में ही बंद कर दिया गया। विधायक ने जनहित में एवं लोक महत्व के दृष्टिगत अविलंब उपर्युक्त ग्राम सभाआें की तैयार आेवरहेड टैंकों की कमियों को दूर करते हुए उन्हें शीघ्र संचालित करने एवं निर्माणाधीन टैंकों को बनवाये जाने की मांग की। विधायक की इस जनहित की मांग को विधान सभा में कार्यवाही हेतु स्वीकृत कर लिया गया।
विधान सभा मे उठा बंद पड़े ओवर हेड टैंकों को चालू करने का मुद्दा


