WhatsApp Icon

गत 10 वर्षों में 246 लापता लोगों का नहीं लगा कोई सुराग – अपहरण के 28 मामलों का भी नहीं हुआ खुलासा – एसपी ने शुरू किया ऑपरेशन तलाश

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: विगत 10 वर्षों में 246 लापता हुए लोगों का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है तथा 28 अपहरण के मामलों में कोई बरामदगी नहीं हुई है जिनको तलाश करने के लिए विशेष ऑपरेशन तलाश शुरू किया जा रहा है।


उक्त जानकारी पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने देते हुए बताया कि एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के अधीन व सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन तलाश शुरू किया गया है जिसमें पुलिस टीम के साथ एएचटीयू, डीबीआरसी, मोबाइल सर्विलांस सेल, मीडिया सेल की मदद से विगत 10 वर्षों में लापता हुए 246 लोगों सहित अपहरण के 28 मामलों में बरामदगी ना होने की पुनः तलाश करेगी।
पुलिस लाइन के बहुउद्देश्यीय हाल में रविवार को गुमशुदा हुए परिजनों के साथ पुलिस कप्तान श्री कौस्तुभ ने सीधा संवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि विगत 10 वर्षों के दौरान गुमशुदा हुए लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन तलाश काफी मददगार साबित होगा। श्री कौस्तुभ ने परिजनों से भी सहयोग की अपील किया। अपनों की तलाश के लिए पुलिस कप्तान द्वारा उठाये जाने वाले कदम की पीड़ित परिवारों ने जमकर सराहना किया।
पुलिस कप्तान श्री कौस्तुभ ने जनपद वासियों से भी अपील किया कि अपनों से बिछड़ने वालों को मिलाने में सहयोग करें और गुमशुदा हुए बच्चों, किशोरों, किशरियों, महिलाओं आदि सम्बन्ध में अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो पुलिस को अवश्य बताएं जिससे उनको उनके परिजनों से भेंट कराया जा सके।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.