अम्बेडकरनगर: स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाईन पोर्टल हेतु प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानान्तरित किये जाने के कारण मंगलवार तक ऑनलाइन स्टॉम्प व रजिस्ट्री आदि का काम बंद रहेगा।
महानिरीक्षक निबन्धन उत्तर प्रदेश शासन नेहा शर्मा द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाईन पोर्टल हेतु प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण गत 08 नवम्बर से 11 नवम्बर तक (कुल चार दिवस) सर्वर पर रख-रखाव एवं स्थानान्तरण का कार्य सम्पन्न किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप उक्त अवधि में आमजन द्वारा ऑनलाईन लेखपत्र पंजीकरण एवं अन्य आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से पूरे प्रदेश में बाधित रहेगा तथा उप निबन्धक कार्यालयों में पंजीकरण (Registration) का कार्य संपादित नहीं किया जा सकेगा।
उक्त जानकारी सब रजिस्ट्रार टाण्डा सत्येंद्र कुमार यादव ने देते हुए बताया कि उक्त अवधि में पंजीकरण कार्य बाधित रहेगा तथा उक्त मामले की जानकारी आमजन, अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को दे दी गई है।



