अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है। उच्च नयायालय ने जहां निकाय चुनाव शून्य के फैसले पर चाबुक चला कर पद बहाल कर दिया था वहीं शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने शक्तियों (प्रशासनिक व वित्तीय) को बहाल कर दिया है जिससे ओमकार गुप्ता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नगर पंचायत वासियो की निगाह अब चेयरमैन ओमकार गुप्ता के खिलाफ चल रहे एक एससी/एसटी वाद की तरफ टिक गई है।
बताते चलेंकि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार पर गत दिनों रोक लगा दी गई थी जिस पर उच्च न्यायालय ने स्टे दे दिया था और इसी बीच निकाय चुनाव प्रक्रिया पर दायर याचिका मामले में पद को शून्य कर दिया गया था जिसके बाद शक्तियों पर रोक मामले में मिले स्टे के औचित्य पर भी सवाल उठा तो न्यायालय ने स्टे हटाते हुए पुनः सुनवाई शुरू किया और शुक्रवार को प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार को बहाल कर दिया। दूसरी तरफ निकाय चुनाव पद शून्य वाली याचिका पर न्यायमूर्ति ने सुनवाई करते हुए पद को बहाल कर दिया था। बहरहाल नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता को उच्च नयायालय ने बहुत बड़ी राहत दे दिया है। श्री ओमकार का पद बहाल करने के साथ शक्तियों पर लगी पाबन्दी भी समाप्त हो गई है जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई हालांकि अब नगर पंचायत वासियो की निगाह एससी/एसटी मामले में आने वाले फैसले की तरफ हो गई है।




