WhatsApp Icon

तहसील सभागार में नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं ने लिया शपथ

Sharing Is Caring:

भोगांव। तहसील के अधिवक्ता सभागार कक्ष में तहसील अभिभाषक परिषद के वार्षिक चुनाव में बिजयी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वरिष्ठ समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बुधवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार दुवे ने अधिवक्तागणों को आस्वस्त करते हुए कहा कि वकीलो का सम्मान बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी एवं तहसील में वकीलों के समक्ष आदेशों की फीडिंग समय पर न होने , विचाराधीन वादों में मगाई जाने वाली आख्याओं का समय पर न दिये जाने वाली समसयाओं को दूर करना एवं वार वेंच के मध्य सम्मान जनक सम्बन्ध बनाए रखना पहला कदम होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे महासचिव संजय राजपूत उपाध्यक्ष अशोक यादव कोषाध्यक्ष राजेश राजपूत ने शपथ ली। इस मौके पर वरिष्ठ समिति के सदस्य सुवोध सक्सेना जय कुमार दुवे राजबहादुर सिंह चौहान महेश चन्द्र दीक्षित को शाल ओढाकर सम्मानित किया।समारोह में पंकज सक्सेना राजेश पांडेय, तेजसिंह रवीन्द्र सिंह यादव प्रदीप सक्सेना श्याम सिंह शाक्य अशोक कश्यप आदि समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन अजय दीक्षित ने किया।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.