WhatsApp Icon

NTPC द्वारा आबादी की भूमि अधिग्रहण करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से लगाई गोहार – सांसद ने भी दिया साथ

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर) स्थानीय सांसद रितेश पाण्डेय की मदद से ग्रामीणों में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर गाँव की आबादी वाली भूमि को भी एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण करने की मांग उठाई है।
दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को सांसद रितेश पांडेय के साथ आसोपूर के पूर्व ग्राम प्रधान पप्पू यादव, दयाराम, राकेश, बृजमोहन, मातादीन यादव आदि ने ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम आसोपुर परगना व तहसील टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर में मकान व आबादी गाटा संख्या 273 274 व 276 में बना है तथा प्रार्थीगण के खेत की जमीन आबादी से सटी हुई थी जिसे एनटीपीसी ने अपने द्वितीय विस्तारीकरण में अधिग्रहीत कर लिया। प्रार्थीगण की आबादी की भूमि के चारों तरफ से खेत की जमीन पर एनटीपीसी ने अधिग्रहण कर कब्जा कर लिया है केवल मात्र आने जाने के लिए रास्ता छोड़ा है जिससे लोग आते जाते हैं। प्रार्थीगण के कुछ मकान बुर्जुगों समय से ही खेत में बने है। प्रार्थीगण के मकानों के चारों तरफ कंटीले तार लगाकर कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से बच्चे व जानवर आये दिन घायल होन रहते हैं। एनटीपीसी ने बिल्कुल सहन दरवाजे पर भी कंटीले तारों का बाड़ लगा दिया है जोकि हमेश दुघर्टना का कारण बना रहता है। चूंकि प्रार्थीगण की सारी जमीने अधिग्रहीत हो चुकी हैं केवल मकान ढाई बीधे आबादी में बसे हैं यदि मकान को अधिग्रहीत कर लिया जाय तो प्रार्थीगण जमीन लेन व मकान बना कर अपने परिवार सहित सुखमय जीवन व्ययतीत कर सकें। प्रार्थीगण के मकानों से होकर ऐशडाइक बना हुआ है जिसकी राख प्रार्थीगण के छतों व घरों में जायेगा, जल रिसाव से घर नमी का खतरा बना रहेगा। प्रार्थीगण पर इससे घर एवं स्वास्थय दोनों पर भविष्य में संकट आ स है जिसकी भरपाई किसी अनुदान से संभव नहीं है।

उक्त समस्याओं के बावत प्रार्थीगण ने महाप्रबन्धक एनटीपीसी को वास्तविक स्थिति से अवगत क वा मुआयना करवाया। चांकि प्रार्थीगण की सारी जमीनें अधिग्रहण कर ली गई है जिससे चरागाह के मैदान, शादी-विवाह के लिए जगह की गंभीर समस्या है।

ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री से निवेदन किया गया कि प्रार्थीगण का मकान व भूमि एनटीपीसी से अधिग्रहण कराकर उचित दिलाये जाने की कृपा करें।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.