WhatsApp Icon

हाऊस व वॉटर टैक्स के बोझ से टाण्डा नगर वासियों को कल मिल सकती है बड़ी राहत, कल होने वाली बोर्ड बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

टाण्डा चेयरमैन शबाना नाज़ द्वारा गठित समिति ने दिया बड़ा प्रस्ताव, सभासदों पर टिकी सभी की निगाहें

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) टाण्डा नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक में टाण्डा परिक्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में देश दशक पूर्व लागू हाउस व वॉटर टैक्स को संशोधित कर कम करने की लड़ाई काफी दिनों से जारी है लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। गत दिनों जारी शासनादेश के क्रम में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी ने हाउस व वॉटर टैक्स में बढ़ौतरी करने के लिए समाचार पत्रों में गज़ट कराया गया था जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में लिखित आपत्तियां दर्ज कराई गई थी जिस आपत्तियों पर सुनवाई के बाद पुनः रेट संसोधन कर बढ़ौतरी करने के लिए ईओ द्वारा प्रस्ताव दिया गया।

गत 27 जनवरी को हुई नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ को कर निर्धारण का अधिकार सौंपा गया था। उक्त अधिकार को प्राप्त करने के बाद नगर पालिका चेयरमैन शबाना नाज़ ने सात सदस्यीय समिति का गठन कर नगर क्षेत्र वासियों की आर्थिक स्थिति का आंकलन कर हाउस व वॉटर टैक्स संसोधन का प्रस्ताव तलब किया जिसमें पांच सदस्यों द्वारा सर्वसमति से रिपोर्ट देते हुए अवगत कराया गया कि शासनादेश में कर संसोधन का निर्देश दिया गया है जबकि टाण्डा में पूर्व से ही काफी अधिक हाउस व वॉटर टैक्स लागू है इसलिए पूर्व के टैक्स को संशोधित कर उसका रेट आधा कर दिया जाए। उक्त समिति में घिसियावन मौर्य, आशीष यादव, ज़ुल्फेखार अहमद, दशरथ मांझी, जुलेखा खातून द्वारा पूर्व में लागू टैक्स की दर को आधा करने का प्रस्ताव दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रस्ताव को 02 जून की दोपहर 03 बजे होने वाली नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा और उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास होने के बाद नियमानुसार उच्च अधिकारियों के पास अनुमति हेतु भेजा जाएगा जिससे टाण्डा नगर वासियों को हाउस व वॉटर टैक्स की समस्या से बड़ी राहत मिल जाएगी।
गत दिनों टाण्डा नगर पालिका के बोर्ड बैठक में होने वाले हंगामों व सभासदों के दो गुट में बंट कर एक दूसरे के विपक्ष में खड़ा होने के बीच अगर संसोधित प्रस्ताव पर सर्वसम्मति नहीं हो सकेगी तो टाण्डा नगर वासियों को बहुत बड़ा झटका लग सकता है जिसका खामियाजा सभी नगर वासियों को भुगतना पड़ेगा। चर्चा है कि चेयरमैन शबाना नाज़ से नाराज़ चल रहे सभासदों के एक गुट द्वारा बोर्ड से पूर्व एक बैठक बुलाई गई है जिसमें बोर्ड की कार्यवाही पर मंथन हुआ है और अब देखने वाली बात होगी कि टाण्डा नगर वासियों को बहुचर्चित हाउस व वॉटर टैक्स में राहत दिलाने के लिए बनी समिति के प्रस्ताव पर सभी सभासदों की एक जुटता से मुहर लगती है अथवा उक्त महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी विरोध झेलना पड़ेगा।

अन्य खबर

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय को मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नियम पुनरीक्षण समिति के बने सभापति

सरकारी भूमि बचाने के दावों के बीच जलालपुर में बंजर भूमि पर कब्जे का खेल जारी

1500वें जश्ने विलादत पर टांडा में रहेगी धूम, समस्यों को समय से पूर्व हल करने का प्रशासन ने दिया आश्वासन

error: Content is protected !!