टाण्डा चेयरमैन शबाना नाज़ द्वारा गठित समिति ने दिया बड़ा प्रस्ताव, सभासदों पर टिकी सभी की निगाहें
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) टाण्डा नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक में टाण्डा परिक्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
बताते चलेंकि टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में देश दशक पूर्व लागू हाउस व वॉटर टैक्स को संशोधित कर कम करने की लड़ाई काफी दिनों से जारी है लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। गत दिनों जारी शासनादेश के क्रम में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी ने हाउस व वॉटर टैक्स में बढ़ौतरी करने के लिए समाचार पत्रों में गज़ट कराया गया था जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में लिखित आपत्तियां दर्ज कराई गई थी जिस आपत्तियों पर सुनवाई के बाद पुनः रेट संसोधन कर बढ़ौतरी करने के लिए ईओ द्वारा प्रस्ताव दिया गया।
गत दिनों टाण्डा नगर पालिका के बोर्ड बैठक में होने वाले हंगामों व सभासदों के दो गुट में बंट कर एक दूसरे के विपक्ष में खड़ा होने के बीच अगर संसोधित प्रस्ताव पर सर्वसम्मति नहीं हो सकेगी तो टाण्डा नगर वासियों को बहुत बड़ा झटका लग सकता है जिसका खामियाजा सभी नगर वासियों को भुगतना पड़ेगा। चर्चा है कि चेयरमैन शबाना नाज़ से नाराज़ चल रहे सभासदों के एक गुट द्वारा बोर्ड से पूर्व एक बैठक बुलाई गई है जिसमें बोर्ड की कार्यवाही पर मंथन हुआ है और अब देखने वाली बात होगी कि टाण्डा नगर वासियों को बहुचर्चित हाउस व वॉटर टैक्स में राहत दिलाने के लिए बनी समिति के प्रस्ताव पर सभी सभासदों की एक जुटता से मुहर लगती है अथवा उक्त महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी विरोध झेलना पड़ेगा।