WhatsApp Icon

नगर पालिका जेई ने एक दर्जन ठेकेदारों को काली सूची में डालने की किया सिफ़ारिश – हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (आलम खान एडिटर) नगर पालिका परिषद टाण्डा में तैनात अवर अभियंता ने अपर जिलाधिकारी से टाण्डा के एक दर्जन ठेकेदारों व कार्यदायी संस्थाओं पर विभागीय कार्यवाही व काली सूची में डालने की सिफारिश किया है जिसपर एडीएम ने संतुति करते हुए ईओ को अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। ठेकेदारों पर निर्माण कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, दबंगई व सरकारी कार्य मे बाधा का आरोप लगाया गया है जिससे सम्बन्धित ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया है।


नगर पालिका परिषद टाण्डा की जर्जर व खस्ताहाल सड़कों, गलियों व नालियों के पुननिर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार टेंडर आमंत्रित कर कार्यदायी संस्थाओं व ठेकेदारों को कार्य दिया जा रहा है। कई ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही व मानक के विपरीत भी कार्य कराया गया जिसपर सामाजिक संस्थाओं व पत्रकारों ने आवाज़ें उठाई तो नगर पालिका ईओ डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में लापरवाही बख्सी नहीं जाएगी और निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ही कराया जाएगा। नागर पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदारों पर शिकंजा कसा गया तो ठेकेदारों ने सिस्टम के नाम पर कमीशन उसूले जाने की बात को जगजाहिर कर दिया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया था कि गत कई वर्षों से 27 प्रतिशत तक सिस्टम (कमीशन) दिया जाता रहा है लेकिन अब प्रशासन निर्माण कार्य भी पूरा चाहता है और सिस्टम बढा कर 40 प्रतिशत कर दिया है जिससे ठेकेदारों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई है।
ठेकेदारों की आवाज़ बुलंद करने के बाद जिलाधिकारी सैम्युल पॉल एन के हस्तक्षेप के बाद अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार ने ठेकेदारों व पालिका प्रशासन से वरता कर मामले को पटाक्षेप कराया हालांकि ठेकेदारों ने कलाम बन्द बयान में अवर अभियंता नीतू कुमारी के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया।
गत 22 दिसम्बर को अवर अभियंता नीतू कुमारी ने पत्रांक संख्या 100 के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगर पालिका टाण्डा के पंजीकृत एक दर्जन ठेकेदारों व कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर काली सूची में डालने की सिफारिश किया। श्रीमती नीतू ने ठेकेदार प्रमोद, एजाज, शकील, सगीर, नफीस, मंगरु चौहान, जगदीश प्रसाद वर्मा, हबीब, शिव कुमार फर्म, कुंवर अरुण, राम शंकर, कसीम अशरफ के खिलाफ तीन पृष्ठीय विस्तृत रिपोर्ट भेजते हुए आरोप लगाया कि इन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही, उदासीनता के साथ दबंगई व सरकारी कार्य मे बाधा पैदा किया गया है। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार ने जेई की उक्त रिपोर्ट की संतुति करते हुए अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ईओ श्री श्रीवास्तव द्वारा सम्बन्धित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। उक्त कार्यवाही से सम्बन्धित ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया है। उक्त कार्यवाही की सिफारिश अवर अभियंता द्वारा सीधे अपर जिलाधिकारी से की गई है जिसकी सूचना भी अधिशाषी अधिकारी को नहीं दी गई जबकि नियमानुसार जेई को ईओ से सिफारिश करना चाहिए था हालांकि एडीएम ने जेई की सिफारिश को ईओ के पास भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है जिसकी नगर पालिका कार्यलय में खूब चर्चा हो रही है।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!