अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 टांडा-बसखारी मार्ग पर त्रिमोहानी के पास शुक्रवार दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से पर्स छीनने की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना में घायल महिला का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है जिसे 24 घण्टा बाद शनिवार को होश आया गया है। पीड़िता को होश आने के बाद जहां परिजनों ने राहत की सांस लोए है वहीं पुलिस टीम लगातार जनपद के विभिन्न स्थानों सहित गैर जनपद में भी छापेमारी कर रही है एवं दर्जनों संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ करने का सिलसिला भी जारी है। उक्त छिनतई की घटना को पर्दाफाश करने में टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी सहित एसओजी व सर्विलांस टीम लगी हुई है तथा सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह स्वयं टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बताते चेलेंकि बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा निवासी हयात मोहम्मद (फ़िरोज़ टेलर) अपनी 24 वर्षीय पत्नी सबा बानों को डॉक्टर मनीषा यादव यहां से दिखा कर शुक्रवार लगभग 12:30 बजे वापस किछौछा के लिए बाइक से लौट रहे थे कि सफेद कलर की अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक से पर्स छीनने का प्रयास किया जिसमें सबा बानो गिर कर घायल हो गईं और मनबढ़ बदमाश पर्स लेकर फरार हो गए। फ़िरोज़ टेलर के भाई महमूद आलम की तहरीर पर टांडा पुलिस ने मुकदमा संख्या 363/24 पर बीएनएस की धारा 309(6) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है । सीओ टांडा का दावा है कि पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं और बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।