मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। नवरात्र में हर तरफ मां भगवती की कृपा बरस रही है। रविवार को नवरात्रि के अन्तिम दिन मन्दिरो पर मां के भक्तो की भारी भीड उमड पडी।
रविवार को देवी मंदिर में गजब की छटा दिखाई पड़ी। एक तरफ जहां श्रद्धालुओं का दबाव देवी मंदिरों की ओर बढ़ रहा था तो दूसरी ओर मंदिरों में जयकारों की गूंज सुनाई दी। नवरात्रि के अन्तिम दिन लोगो ने कन्याओ को भोज कराकर प्रसाद वितरण किया तो बही लोगो ने जगह जगह स्टाल लगाकर चना हलुआ के प्रसाद का वितरण किया और भक्त मैनपुरी स्थित मां शीतला देवी मन्दिर पर नेजा चढाते हुये जाते देखे गये।
रविवार को नवरात्रि के अन्तिम दिन रामनवमी पर प्रातः से ही मां भगवती की भक्ति में लीन श्रद्धालु देवी मइया को खुश करने के लिए तरह तरह के जतन करते दिखाई दिये। कोई देवी मइया की परिक्रमा कर रहा है तो कोई चुनरी उढ़ाकर मइया का आर्शीवाद प्राप्त करने को बेताब थे। गली मोहल्लों से लेकर देवी मंदिरों के प्रांगण सुबह से ही भक्तिरस में डूबे रहे नगर के काली देवी मंदिर ,सोमेश्वर नाथ मंदिर में मां का आर्शीवाद प्राप्त करने को भोर से ही श्रद्धालु पहुंच रहे। मां के दर्शन को श्रद्धालु सुबह से देर रात तक जुटे रहते हैं। मां का भव्य स्वरूप श्रद्धालुओं को मोहित कर रहा है। मंदिर के बाहर लगे मेले में भारी भीड़ जुटी रही।
नवरात्रि के अन्तिम दिन मन्दिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़


