भोगांव। शासनएंव प्रशासन के कडे निर्देशो पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी अलका मिश्रा के नेतृत्व मे जनपद के बिभिन्न कस्वों एंव ग्रामीण अचंलों मे िर्स्थत बिधालयो के आसपास नशीली बस्तुओ को बच्चो को न देने की हिदायत का अभियान शुरू किया गया है।
बल सरंक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने बताया कि शासन प्रशासन के मश्ां के अनुरूप जनपद मे स्थित बिधालयो के आसपास पान बीडी, सिगरेट, गुटखा एंव अन्य नशीले पदार्थ बेचने बाले दुकानदारो को चिन्हित किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान की शुरूआत जनपद मुख्यालय मे स्थित कलैक्ट्रेट, भावत चौराहा, गोला बाजार आदि स्थानो के अलावा करहल, घिरोर, कुरावली, भोगांव, बेबर, नवीगंज, आदि स्थानो पर अभियान चलाने के लिये थाना पुलिस के अलावा बिधालयो के संचालक, प्रधानाध्यपको, प्राचार्य, प्रधानाचार्य एंव अध्यापको
से भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होने बताया कि स्कूल कें 100 मीटर कें दायरें मे कोई भी दुकानदार नशीलें उत्पादनो की बिक्री 18 बर्ष से कम आयु के बच्चो को नही करेगा, ऐसा करने पर कडी कारवाही की जायेगी।
किशोरों को नशा का सामान देना दुकानदारों को पड़ेगा भारी, बाल सरंक्षण अधिकारी ने शुरू किया अभियान


