बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील क्षेत्र के नगपुरा-टीकादेवरी श्रीनाथ मंदिर पर मंगलवार को श्रीनाथ रोट पूजन समारोह में श्रीनाथ बाबा के गगनभेदी जयकारों के साथ सायं तक सशकुल व शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान लाखों से अधिक श्रीनाथ भक्त श्रद्धालुओ के समवेत पूजन से साम्प्रदायिक सद्भाव की अनुपम मिसाल प्रस्तुति देखने को मिली। परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम श्रीनाथ बाबा के समकालीन सूफी संत श्री रोशन बाबा रसड़ा के दरगाह में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भावना से मेला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने विशिष्ट जनों संग विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने भक्ति भावना से प्रारंभिक पूजा की और रोट चढ़ाया। रोट पूजा में विधायक उमाशंकर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरी सहित अन्य श्रद्धालुआें संग अचला व चादपोशी कर रोट चढ़ाया और विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही रोट पूजा के दरम्यान रसड़ा नगर से लेकर मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। रोट पूजन के पश्चात रसड़ा क्षेत्र के चौदह कोस लखनेश्वर के अलावा बलिया, मऊ तथा गाजीपुर जनपद सहित बिहार प्रदेश से आये लाखों की संख्या में श्रीनाथ भक्त अपने-अपने गांव व क्षेत्र से अपने शौर्य व एकता का प्रदर्शन करते हुए श्रीनाथ मंदिर की परिक्रमा की। प्रसाद लेकर यह काफिला पुन: अपने-अपने गांव लौट गया।
गगनभेदी नारों के साथ सम्पन्न हुआ श्रीनाथ रोट पूजन समारोह


