बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील में मंगलवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिलामंत्री सत्या सिंह के नेतृत्व में रसड़ा एसडीएम के नाम पत्रक तहसलीदार प्रभात सिंह को सौंपा। पत्रक में आरोप लगाया गया है कि रसड़ा के मिरनगंज दिगरचा में नहर की भूमि पर अवैध तरीके से सुभासपा का राष्ट्रीय कार्यालय बनाया गया जिसकी जांच कर अधिग्रहित भूमि को खाली कराने की मांग की गई है अन्यथा की स्थिति में उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से शिकायत करने की धमकी दी गई है। पत्रक में कहा गया है कि उक्त भवन नियमों की अनदेखी करते हुए नहर की काफी भूमि अवैध ढंग से अधिग्रहित कर अवैध भवन का निर्माण कराया गया है परंतु तत्कालीन सरकार इस पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि जांच कर आवश्यक कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू युवा वाहिनी चुप्प नहीं बैठेगी और मुख्यमंत्री शिकायत करने को बाध्य होगी। इस मौके पर मनोज कुमार, अभिमन्यु सिंह, मंगल सिंह, धर्मेंद्र यादव, दयाशंकर सिंह, संतोष आदि शामिल रहे।
नहर की भूमि पर बने सुभासपा के राष्ट्रीय कार्यालय की जांच की मांग


