WhatsApp Icon

चुनावी वादों से ठगा महसूस कर रही मुबारकपुर की आम जनता

Sharing Is Caring:

टाण्डा नगर पालिका के अंदर 03 वार्डों में 10 हज़ार मतदाता व 25 हज़ार से अधिक आबादी वाला क्षेत्र है मुबारकपुर

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर/मान्यता प्राप्त पत्रकार 8090884090) अयोध्या मंडल की ए श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा के जुड़वा शहर मुबारकपुर की आमजनता स्वयं को नवनिर्वाचित नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली से स्वयं को ठगा महसूस कर रही है।


तीन वारफों वाले मुबारकपुर में 25 हज़ार से अधिक आबादी में लगभग 10 हज़ार मतदाताओ ने बड़ी आस के साथ नगर पालिका चुनाव में हिस्सा लिया था। नवनिर्वाचित शबाना नाज़ द्वारा चुनावी माहौल में अपने भाषण के दौरान मुबारकपुर वासियों से टाण्डा के बराबर विकास करने का वादा किया था लेकिन चुनाव के बाद मुबारकपुर वासियों के कोई पुरसाहाल नहीं है। मुबारकपुर की दोनों मुख्य सड़कें गड्डों में तब्दील हो चुकी है तथा वार्ड संख्या 06 की अधिकांश आबादी जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रही है।

गत दिनों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पंख संस्था ने सड़क के गड्डों पर रंगोली बना कर एवं बड़े गड्डों में मछली मारकर नगर पालिका अध्यक्ष व प्रशासन सहित उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराया था। चर्चा है कि गत दो तीन माह पूर्व उक्त सड़कों का स्टीमेट बन चुका है लेकिन सड़क की लागत 50 लाख रुपये से अधिक होने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित करवाना पड़ता जिसके कारण उक्त दोनों सड़कों को तीन पार्ट में विभाजित कर अलग अलग स्टीमेट बनाया गया है लेकिन अभी तक अपरिहार्य कारणों से उसका टेंडर नहीं कराया जा सका है।
मुबारकपुर वार्ड संख्या 05 के सभासद आशीष यादव, वार्ड संख्या 06 के सभासद मो नसीम व वार्ड संख्या 12 की सभासद शायरा बानो से स्थानीय लोग सड़क बनवाने एवं डूबी आबादी को सही कराने की मांग कर रहे हैं। सभासदों का दावा है कि उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को दो माह पूर्व ही प्रस्ताव दे कर सड़क निर्माण एवं आबादी को जलभराव से मुक्ति दिलाने की गोहार लगाया है लेकिन नगर पालिका प्रशासन मुबारकपुर वासियों के साथ सौतेले व्यवहार कर रहा है।
बहरहाल चुनावी वादों में मुबारकपुर को समान अधिकार व विकास कराने के वादों पर खरा ना उतरने के कारण मुबारकपुर की जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है।

अन्य खबर

फ़र्ज़ी दस्तावेजों के सहारे ट्रैक्टर बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आधा दर्जन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती पर जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम, विकास कार्यों की किया समीक्षा

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफ़ाश, शादी के नाम पर लूट करने वाले 09 सक्रिय सदस्य गिरफ़्तार

error: Content is protected !!