29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के बीच किया जा सकता है दावा व आपत्तियां
09, 10 व 23 व 24 नवम्बर को सभी बूथों पर चलेगा विशेष अभियन
कटेहरी विधानसभा को छोड़ पूरे जनपद में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू
अम्बेडकरनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामावली (मतदाता सूची) को त्रुटिहीन बनाने के उद्देश्य से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू कोय गया है जो आगामी 28 नवम्बर तक जारी रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुरानी सूची का प्रकाशन कर दिया गया है तथा सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सहित पूरी टीम आगामी 09, 10, 23 व 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक मौजूद रहेगी जहां मतदाता दावा व आपत्तियां कर सकते हैं। दावों व आपत्तियों का निस्तारण आगामी 24 दिसंबर 2024 को किया जाएगा जबकि अंतिम सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को होगा। श्री अविनाश ने बताया कि 277 कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव होने के कारण कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में अग्रिम आदेश तक नामावली पुनरीक्षण अभियान नहीं चलेगा जबकि उक्त अभियान कटेहरी विधान सभा को छोड़कर पूरे जनपद में चलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश ने सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की बूथवार सूची व सीडी भेंट किया गया।
29 अक्टूबर मंगलवार को जारी मतदाता सूची में अपना व अपने परिवार का नाम अवश्य चेक कर लें अन्यथा मतदान करने से वंक्षित रह जाएंगे। घर बैठे ऑनलाइन मतदाता सूची को वोटर सर्विस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा व युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में जोडवा सकते हैं, इसके अलावा 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूरा करने सभी मतदाता अपना नाम ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन शामिल करवा सकते हैं।
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानन्द गुप्ता ने बताया कि जनपद में 1000 पुरुषों के मुकाबले मात्र 914 महिला मतदाता हैं जबकि जनपद में 1000 पुरुष का अनुपात 976 महिला है। उन्होंने मतदाता सूची में 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी करने वाली लड़कियों व नई बहुओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का आह्वान किया है।
नए मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग विशेष बल दे रहा है जिसके लिए “कोई मतदाता ना छूटे” का नाम भी दिया गया है।
बताते चलेंकि पहली बार मतदाता बनने के लिए फार्म 06 का प्रयोग किया जाता है जबकि किसी प्रवासी मतदाता के लिए फार्म 06-क का इस्तेमाल किया जाता है। मतदाता सूची में शामिल मृतक, अवयस्क, स्थायी रूप से स्थानांतरित, गैर भारतीय नागरिक का नाम काटने के लिए फॉर्म 07 का प्रयोग किया जाता है। निर्वाचन नामावली में संसोधन, सुधार, डुप्लीकेट पहचान पत्र, निवास स्थान बदलने के लिए फार्म 08 का प्रयोग किया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स ईसीई गवर्मेंट पर सभी सुविधाएं एक साथ मौजूद हैं।
बहरहाल कटेहरी विधान सभा उपचुनाव के कारण वहां को छोड़ कर पूरे जनपद में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के बीच जारी है जिसके तहत सभी मतदाताओं की ज़िम्मेदारी है कि अपने बूथों पर जाकर अथवा ऑनलाइन अपना व अपने परिवार का नाम चेक कर लें जिससे त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची का प्रकाश हो सके।