अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश यादव के आगमन से मेडिकल कॉलेज में लगातार जन सामान्य को व्यवस्थाएं देने का काम शुरू किया गया है। गत दिनों जहां दन्त रोग से सम्बंधित जटिल सर्जरी कर खूब सराहना बटोरी गई वहीं अब बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी की व्यवस्था कर काफी सरहानीय कार्य शुरू किया गया है।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महामाया मेडिकल कालेज सद्दरपुर में वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) के मानसिक स्वास्थ्य हेतु अलग से स्पेशल ओ.पी.डी. की व्यवस्था की गयी है, जिसमें प्रत्येक गुरुवार को कमरा नंबर 183 में वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक रोगों की समस्या को विशेष ओपीडी के द्वारा सुगमता से देखा जाएगा।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों में आजकल अकेलेपन एवं तनाव की वजह से अवसाद, घबराहट, भूलने की समस्या, साइकोसिस आम हो गयी है, जिसका समय पर इलाज होने पर वरिष्ठ नागरिक सफलतापूर्वक जीवन यापन कर पायेंगे एवं अवसादग्रस्त होकर जीवन समाप्त करने की समस्या में भी कमी आएगी।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मुकेश यादव ने मानसिक रोग विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ओपीडी की सराहना किया एवं यह भी बताया कि इस प्रयास से वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आएगा। उक्त सेवा शुरू होने की सामाजिक संस्थाओं ने भी सरहाना किया है।




