बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) बालाजी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्या पीठ में रविवार को मदर्स डे पर मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विविध कार्यक्रम माताआें सहित अन्य को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मां पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नाट्य मंचन कर सभी को भाव विह्वल कर दिया। मदर्स डे को संबोधित करते हुए समाज सेवी मंजू देवी ने कहा कि मां का प्यार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मां ही बच्चे की पहली शिक्षिका होती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन जायसवाल ने भी मात्रृ शक्ति पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राआें को मां की महिमा का वर्णन किया। इस दौरान कार्यक्रम में छात्र-छात्राआें ने अपनी-अपनी मां को उपहार आदि प्रदान कर चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में खुशबू देवी, भावना देवी, ज्योति, घुरा सिंह सहित आयुषवेद, आरुषी, रीतिमा, अनमोल, चांदनी आदि भी मौजूद रहे।
मदर्स डे पर छात्र छात्राओं ने माताओ को उपहार देकर लिया आशीष


