अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़) इस्लाम धर्म के अंतिम संदेष्टा पैगम्बर हजरत के मोहम्मद मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों के गम में मनाए जाने वाले मोहर्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मोहर्रम के दौरान पूरे जनपद के विभिन्न स्थानों पर मजलिसो, माहतमों व जुलूसो का दौर चलता रहता है। इस दौरान अज़ा खानों व इमामबाड़ों को सजाया जाता है तथा व आसपास के क्षेत्र को भी काले झंडो से सजावट की जाती है।
जनपद मुख्यालय अकबरपुर सहित औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा व जलालपुर में भी लगातार दस दिनों तक जुलूसों व मजलिसों सहित सीनाजनी व लंगर आदि का दौर चलता रहता है।
मुख्यालय की प्रमुख अंजुमन, अंजुमन अकबरिया रजिस्टर्ड के अध्यक्ष रेहान ज़ैदी ने बताया मोहर्रम चंद्र दर्शन के अनुसार 31जुलाई से शुरू हो रहा है। मोहर्रम के जुलूस पूरी शानो शौकत के साथ उठाये जाएंगे। रेहान ने बताया पहली मोहर्रम का जुलूस रात्रि 10 पेवाडा स्थित पक्का चौक से उठेगा जो अपने परंपरागत रास्तो से होता हुआ देर रात्रि पक्का चौक पर समाप्त होगा, दूसरी मोहर्रम का जुलूस आमारी,दुलदुल,अलम के साथ रात्रि 10 बजे इमामबाड़ा मीरानपुर से निकलेगा जो प्रातः 8 बजे फैजाबाद रोड स्थित कर्बला में समाप्त होगा उक्त जुलूस मे स्थानीय अंजुमन के साथ बाहरी अंजुमन भी शामिल होती है व बडी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, तीसरी मोहर्रम का जुलूस स्व. गंगा सिंह के ताजिया जुलूस के नाम से जाना जाता है जो रात्रि 10 बजे उठेगा और चौक शहजादपुर होकर देर रात्रि फैजाबाद रोड स्थित मकतब इमामिया मे आकर समाप्त होगा है, चार मोहर्रम का जुलूस शाम चार बजे इमामबाड़ा से उठेगा जिसमे बडी संख्या मे अलम उठते है जो देर शाम इमामबाड़ा मे आकर समाप्त होगा, छः मोहर्रम का जुलूस खादिम अब्बास कर्रार के आवास से शाम 4 बजे उठेगा जो देर शाम इमामबाड़ा मे समाप्त होगा, सात मोहर्रम का जुलूस दिन मे दो बजे इमामबाड़ा व पक्का चौक से उठेगा से जो देर शाम समाप्त होगा और पुनः देर रात इमामबाड़ा से जो शहजादपुर चौक तक जाऐगा और वापस सुबह 11 बजे इमामबाड़ा मे आकर समाप्त होगा इस जुलूस मे बडी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, नौ मोहर्रम का झूले का जुलूस आसिफ आब्दी गुड्डू के घर से रात्रि 10 बजे उठेगा जो देर रात इमामबाड़ा मे आकर समाप्त होगा इस रात्रि इमाम चौक व इमामबाड़ों मे ताजिये रखें जाते है और पूरी रात्रि श्रधालु दर्शन करने आते रहते हैं, दस मोहर्रम का ताजिया जुलूस दिन मे दो बजे पक्का चौक से उठेगा जो पुरानी तहसील तिराहा होकर फैजाबाद रोड स्थित कर्बला में जाकर समाप्त होगा और ताजिये दफ्न किये जाऐगें और शामें गरीबां की मजलिस होगी, अंजुमन सचिव रजा़ अनवर ने बताया मोहर्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और जुलूस परांपरागत तरीके से उठाये जाऐंगे । इसी प्रकार टाण्डा में भी पहली मोहर्रम से लेकर 10 वीं मोहर्रम तक लगातार जुलूस बरामद होंगे।
पूरी शानो शौकत के साथ बरामद होंगे मोहर्रम के जुलूस – तैयारियां पूरी


