बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा-कोटवारी मार्ग के डेहरी मोड़ के समीप शुक्रवार को देर सायं लगभग 8 बजे मिट्टी से लदे ट्राली से दबकर साईकिल सवार युवक प्रेमचंद कन्नौजिया (40) पुत्र मोतीचंद निवासी डेहरी की मौत हो गई। युवक अपनी साईकिल को लेकर सड़क के किनारे खड़ा था कि तभी कोटवारी की तरफ से मिट्टी भरकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली उसके समीप आते ही बेकाबू हो गई और ट्राली अचानक पलट गई जिसमें युवक दब गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमचंद की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।
मिट्टी से लदी ट्राली से दबकर साईकिल सवार की मौत


