मैनपुरी: भोगांव। कस्बा अलीपुर खेड़ा के नाका रोड़ पर प्राचीन श्री शोभादास मढ़ी बाले बाबा मन्दिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या मे भक्तो ने पहुचंकर अपनी अपनी मनौतियां मांगी।
गुरूवार को प्राचीन मेले में सुबह से ही बहुत दूर दूर गांवों के तमाम श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया।श्रद्धालुओं की आस्था है कि पंचमी के दिन लगने वाले मेले में मढ़ी वाले बाबा के मंदिर पर प्रशाद नेजा चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आज के दिन सैकड़ों श्रद्धालु नेजा और घण्टे चढ़ाते हैं।
मेले में लगने वाली एक सैकड़ा से अधिक दुकाने मेले की शोभा को दोगुना कर देती हैं। मान्यता है कि यहां पर लगने वाली खाने पीने की दुकानों पर शाम तक कोई भी चीज दुकानदार बापस घर नही ला पाते हैंए मेले में जुटने वाली भीड़ से सभी की खूब बिक्री होती है। हजारों की संख्या में आने वाले भक्तों का तांता देर रात तक लगा रहता है। इस मौके पर मेला अध्यक्ष श्रीकृष्ण चकएसन्त प्रकाश एअहिवरन सिंह प्रजापतिएटीटू नौरंगी लाल पाल पालएअभिलाख सिंह राजपूतएसर्वेश चकएशिवचरन सिंह राजपूतएशालू चकएसुमन्त प्रजापतिएहिना वारसीएअनिल चकएविष्णुचकएरंजीत स्वर्णकारए बन्टी यादवएराजीव कुमारएलालकुँवर आदि मौजूद रहे। पानी को घी बना कर सिकवाई पूड़ी.. गांव क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि एक समय जब गांव में भंडारा चल रहा था तभी रात्रि में अचानक से कढ़ाई में घी खत्म हो गया जिसकी सूचना श्री शोभादास महाराज को दी गयी तो उन्होंने पास के खर्रा नाले से पानी बाल्टी से भरवाकर कढ़ाई में डलवा दियाए पानी के कढ़ाई में डालते ही वह घी बन गया और पूड़ी बननी फिर से शुरू हो गईं। जिससे भंडारे में कोई कमी नही पड़ी।
प्राचीन मंदिर पर आयोजित एक दिवसीय मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


