WhatsApp Icon

टाण्डा के ऐतिहासिक हारून रशीद मेला की तैयारियों के बीच बिजली विभाग ने खेला बड़ा खेल

Sharing Is Caring:

टाण्डा तहसील सभागार ने प्रत्येक वर्ष होने वाली बैठक भी नहीं किया आयोजित

अम्बेडकरनगर: विकास खण्ड टाण्डा के तकिया आसोपुर व अलीगंज थाना कार्यालय के बगल स्थित प्राचीन दरगाह शहीद हारून रशीद शाह का वार्षिक उर्स व ऐतिहासिक मेला आगामी 16 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियां काफी जोरशोर से जारी है।

दरगाह शहीद हारून रशीद शाह बाबा आसोपुर तकिया

ऐतिहासिक मेला से पूर्व टाण्डा तहसील सभागार में एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में मेला की तैयारियों को लेकर संभ्रांत लोगों व मेला कमेटी के साथ प्रत्येक वर्ष होने वाली बैठक भी आहूत नहीं की गई और इसी बीच बिजली विभाग ने मेला कमेटी को बिजली के तारों के नीचे से दुकानें हटवाने के लिए निर्देशित किया जबकि मेला कमेटी द्वारा पूर्व में ही मेला स्थान का चिन्हीकरण करते हुए नंगे बिजली के तारों के नीचे गार्डिंग कराने की अपील कर चुकी है।


ऐतिहासिक मेला के दौरान बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी वी.के शुक्ला ने मेला प्रबन्धक कमेटी को नोटिस देते हुए कहा है कि विद्युत लाइन वर्षों पुरानी है, और तार के नीचे दुकानें आदि लगाई जा रही है तथा विद्युत सुरक्षा निर्देशालय की एनओसी के बिना म
दुकानें आदि लगाई जा रही है जिसको मेला कमेटी हटा दें। दूसरी तरफ मेला कमेटी का दावा है कि उच्च अधिकारियों को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका है कि दरगाह हारून रशीद द्वारा परंपरानुसार गाटा संख्या 1010, 1011, 1012 व 1013 में मेला की जिम्मेदारी उठाई जाती है एवं अन्य स्थानों पर लगने वाली दुकानों से मेला समिति का कोई संबंध नहीं है। मेला कमेटी का दावा है कि गत 18 जनवरी 2025 को ही विद्युत विभाग को सूचना देते हुए हाईटेंशन नंगे तारों के नीचे गार्डिंग (जाल) लगाने की अपील की गई थी और अवर अभियंता अलीगंज द्वारा भी मेला से पूर्व गार्डिंग काम पूरा करने का आश्वासन दिया गया था परंतु अब बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए मेला कमेटी पर ही तार के नीचे दुकानें लगवाने के आरोप लगा रहा है जबकि पूर्व में ही मेला कमेटी द्वारा गाटा का चिन्हीकरण कर सूचना दी जा चुकी है।
ज्ञात रहे कि आसोपुर गाँव में बाबा हारून रशीद की दरगाह पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला टाण्डा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का संयुक्त बड़ा मेला होता है और उक्त मेला में जनपदीय सुरक्षा के साथ गैर जनपदीय सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती होती है और मेल से पूर्व बैठक आहूत कर विभागों की जिम्मेदारियां भी तय की जाती है लेकिन इस वर्ष मेला से पूर्व बैठक आहूत नहीं हुई और ऊपर से बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ कर मेला कमेटी को ही नोटिस जारी कर दिया हालांकि दरगाह कमेटी ने भी नोटिस का लिखित जवाब एसडीओ बिजली सहित एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष को सौंप दिया है। (नोट: सभी कागजात नीचे संलग्न किया जा रहा है।)

18 जनवरी 2025 को मेला कमेटी द्वारा बिजली विभाग को दिया गया पत्र, जिस पर जेई अलीगंज को किया गया था निर्देशित
बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा मेला कमेटी को दी गई नोटिस
मेला कमेटी द्वारा अधिकारियों को नोटिस का भेजा गया जवाब

अन्य खबर

विश्व प्रदूषण रोकथाम दिवस पर आरएनएस इंटरनेशनल स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम

अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर विभागीय ठोस कार्यवाही ना होने से नाराज़गी, मुख्यमंत्री से शिकायत

बाज़ार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.