भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम आलीपुर खेड़ा के अलीगंज रोड़ स्थिति काली माता मन्दिर पर सोमवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।
मेले का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले,संस्कृतिक कार्यक्रमों से आपसी तालमेल बढ़ता है।ग्रामीण अंचलों में मेले के आयोजनों से बच्चे भी तरह तरह खिलोने आदि पाकर खुश होते है।वन्ही ग्रामीणों का मनोरंजन का भी एक साधन होता है।मेले में रात्रि में ढोला कार्यक्रम रखा गया।इस मौके पर हाकिम सिंह राजपूत,बालकराम शाक्य, लल्लू राम शाक्य, राजेश प्रजापति,विनय कुमार,वासुदेव,शेर सिंह, शिवचरन सिंह,सन्त प्रकाश स्वर्णकार,सुधाकर राजपूत,जीतू लोधी,अनुज राजपूत,शिवचन्द बाबा आदि मौजूद थे।
मेले के आयोजनों से बढ़ता है आपसी तालमेल : कश्मीर सिंह राजपूत


