अम्बेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में आधुनिक तकनीकियों से लैस पोस्टमार्टम हाउस का शुभारंभ होने से पुराना पोस्टमार्टम हाउस बन्द कर दिया गया है तथा मेडीपार पॉर्टल के लिए प्रशिक्षण चल रहा है जिससे शीघ्र सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन हो जाएगी।
उक्त बातें डिप्टी सीएमओ संजय कुमार वर्मा ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए कहा। श्री संजय ने बताया कि महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में 01 जून 2025 से आधुनिक शवगृह की शुरुआत कर दी गई है जहां नई तकनीकी के तहत हाइजीनिक ऑटोप्सी टेबल्स मौजूद है और यहां पर शवों को सम्मानजनक व्यवहार के लिए कोल्ड स्टोरेज भी उपलब्ध है।
महामाया मेडिकल कॉलेज में नए पोस्टमार्टम हाउस की शुरुआत होने से मेडिकल कालेज के छात्रों को वास्तविक व्यवहारिक फॉरेंसिक और पैथोलॉजी प्रशिक्षण देना है।
स्नातक व स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रों को अब फॉरेंसिक मेडिसिन और ओटोप्सी की लाइव ट्रेनिंग महामाया मेडिकल कालेज में मिलेगी जिससे छात्रों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
डिप्टी सीएमओ संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित पोस्टमार्टम हाउस को बंद कर दिया जाएगा क्योंकि महामाया मेडिकल कॉलेज में आधुनिक तकनीकी व्यवस्थाओं से सुसज्जित नया पोस्टमार्टम हाउस पर कार्य संचालित हो चुका है। श्री संजय ने बताया कि मेडीपार पोर्टल के लिए विशेष प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसके तहत सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन मेडीपार पॉर्टल पर होगी जिससे बड़ा लाभ होगा।
महामाया मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मुकेश यादव ने आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित पोस्टमार्टम हाउस के शुभारंभ अवसर पर कहा कि ये शवगृह केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है जो शिक्षा, सेवा व न्याय को एक साथ जोड़ता है और इस केंद्र को राज्य में फॉरेंसिक और पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में उत्कृष्टता का उदाहरण बनाया जाएगा।




