WhatsApp Icon

महामाया मेडिकल कालेज के चिकित्सीय टीम ने गर्भवती महिला का जटिल ऑपरेशन कर बचाई दोनों की जान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) महामाया मेडिकल कॉलेज की चिकित्सीय टीम ने एक गर्भवती महिला का विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जटिल ऑपरेशन कर मां व बच्चे की जान बचाने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है।


बताते चलेंकि महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह की नियुक्ति के बाद से महामाया मेडिकल कालेज नित नई उचायियों को छु रहा है। मेडिकल कालेज में जहां साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं नज़र आने लगी हैं वहीं मरीजों के सफल इलाज़ के लिए भी पूरी चिकित्सीय टीम तत्पर दिखाई दे रही है। प्रधानचार्य श्री आभास द्वारा लगातार की जाने वाली मॉनिटरिंग के कारण जटिल से जटिल ऑपरेशन भी किए जाने लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूति रोग विभाग में लगभग 26 वर्षीय महिला को भर्ती कराया गया जिसका 37 सप्ताह गर्भ था और वो पहले से ही प्रीक्लेम्पसिया से पीड़ित थी। इस मर्ज को प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले हाई ब्लड प्रेशर को कहते हैं, यह एक गंभीर समस्या है और इससे मां और बच्चे दोनों की जान का खतरा बना रहता है। उक्त मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन के लिए तैयारी की गई लेकिन ऑपरेशन के दौरान पता चला कि उस मरीज प्लेसेंटा इनक्रेटा भी हैं। यह एक स्थिति है जिसमें गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा, गर्भाशय की दीवार से बहुत गहराई तक चिपक जाता है और रक्त का स्त्राव बहुत ज्यादा होने लगता है। ऐसे में जच्चा बच्चा दोनो की जान खतरे में थी, प्लेसेंटा के ना निकलने से मेरीज़ का बहुत अधिक ब्लीडिंग डिलीवरी के बाद हो सकती है। मरीज़ को ऐसी जटिलता से बचने के लिए हिस्टेरेक्टॉमी यानी कि बच्चेदानी का निकलना बहुत जरूरी था। चिकित्सकों द्वारा मरीज़ के रिश्तेदारों को सारी जानकारी देने और खून की व्यवस्था करने के साथ में ये ऑपरेशन तत्काल किया गया। उक्त ऑपरेशन को स्त्री एवं प्रसूत रोग विभाग में सहायक आचार्य डॉक्टर सचिन सिद्धू, सह आचार्य डॉक्टर प्रिया सिंह, डॉक्टर कुलसुम जेहरा एवं नर्सिंग स्टाफ अनीता सिस्टर आदि और निश्चेतना विभाग के नोडल अधिकारी डॉ राणा प्रताप, सहायक आचार्य डॉ राकेश चंद्र वर्मा, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, डॉक्टर सच्ची एवं स्टाफ राजाराम आदि द्वारा गर्भवती महिला का जटिल ऑपरेशन कराकर जच्चे और बच्चे की जान बचाई गई। चिकित्सीय टीम के अनुसार ऑपरेशन के बाद दोनों स्वस्थ हैं। उक्त जटिल ऑपरेशन के बाद प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह ने चिकित्सीय टीम को बधाई दिया।
बहरहाल महामाया मेडिकल कॉलेज में विपरीत परिस्थि के जटिल ऑपरेशन की सफलता पर खुशी का माहौल है और परिजनों ने भी मेडिकल कालेज की चिकित्सीय टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य खबर

होलिका दहन व होली को लेकर मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील

राघवेंद्र वाजपेयी हत्याकांड से नाराज़ जिला प्रेस क्लब ने डीएम को दिया ज्ञापन

देर रात्रि में फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले गिरफ्तार

error: Content is protected !!