अम्बेडकरनगर: महामाया एलोपैथिक राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर काम करने वालों के समक्ष बड़ी मुसीबत आ गई है। तीन माह से वेतन ना मिलने के कारण सैकड़ों कर्मचारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।
दैनिक भास्कर व ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार महामाया मेडिकल कॉलेज के 480 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। इन कर्मचारियों में वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी और दफ्तरी कर्मी शामिल हैं, जिन्हें नवंबर, दिसंबर और जनवरी का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आभास कुमार सिंह के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बजट जारी न करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। प्रति माह लगभग 70 लाख रुपये इन कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होते हैं। सरकार पर लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये का बकाया है। कॉलेज प्रशासन ने कई बार शासन को पत्र भेजा है, लेकिन अभी तक कोई बजट आवंटित नहीं किया गया है। तीन माह से वेतन ना मिलने के कारण 480 परिवारों के सामने भरण-पोषण पर संकट पैदा हो गया है।