बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी= रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शुक्रवार को मध्यान्ह 12 बजे हैंडपंप के लिए खोदे गए पांच फीट गड्ढे में हैंडपंप ठीक करने अंदर पहुंचे दो मजदूर गढ्ढे के समीप शौचालय की टंकी से जहरीली गैस रिसाव होने से जहां एक मजदूर की दम घूटने से मौत हो गई वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। गांव के शिवजी सोनी के हैंडपंप की मरम्मत करने के लिए पहुंचे मजदूर शिवजी खरवार (45) पुत्र देवनाथ निवासी सखुआपार तथा अमित उर्फ घुरा राजभर (46) पुत्र रामकृपाल निवासी अनुपनगर रसड़ा ने हैंडपंप के लिए बने लगभग पांच फीट गहरे गड्ढे में सिढ़ी के सहारे जब वे दोनों नीचे पहुंचे तो उसी गड्डे के समीप स्थित शौचालय की टंकी से जहरीली गैस के रिवास होने से उनका दम घुटने लगा और वे दोनों मजदूर उसी में बेहोश हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकालकर रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां शिवजी खरवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं घुरा राजभर की स्थिति गंभीर होने पर उसका उपचार चल रहा है। शिवजी की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शौचालय के टैंक से निकली ज़हरीली गैस ने ली एक मज़दूर की जान – दूसरे की हालत नाजुक


