अम्बेडकरनगर: आगामी 07 व 08 नवम्बर को 277 कटेहरी उपचुनाव के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास पर ही डाक द्वारा मतदान कराने की व्यवस्था की गई है तथा उक्त तिथियों में किसी कारण छूट जाने वालों को 09 नवम्बर को डाक मतदान करने की सुविधा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने अवगत कराया की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 277 कटेहरी विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं, जिन्होने फार्म-12 डी पर अपने निवास स्थान पर डाक मतपत्र से मतदान करने की सहमति दी है, उन को जनपद स्तर से नियुक्त पोलिंग पार्टियों द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर आगामी 07 व 08 नवम्बर एवं उक्त तिथियों में छूटे हुए मतदाताओं को दिनांक 09 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 05 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान कराया जायेगा। उक्त जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।