बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा: वाराणसी से प्रकाशित हिंदी दैनिक अखबार के स्थानीय संवाददाता संतोष कुमार सिंह की माता तथा कोटवारी ग्राम की पूर्व ग्राम प्रधान रमावती देवी (70) का सोमवार को सबेरे लगभग 9 बजे बोकारो (झारखंड) में हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। उनके निधन से ग्राम वासियों सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह बक्सर के गंगा तट पर किया जायेगा। रमावती देवी के आसमिक निधन से पत्रकारों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
पत्रकार की माता व पूर्व प्रधान के निधन पर शोक


