WhatsApp Icon

मदरसा ऐनुल उलूम टाण्डा के वार्षिक समापन समारोह में वरिष्ठ शिक्षक मास्टर मतिउल्लाह का हुआ सम्मान

Sharing Is Caring:

 

तीन पीढ़ियों को पढ़ाने वाले मास्टर मतिउल्लाह को खिदमत ग्रुप ने किया सम्मानित

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर स्थित मदरसा ऐनुल उलूम में आयोजित वार्षिक समापन समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ शिक्षक मास्टर मतिउल्लाह को ख़िदमत ग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उर्दू टाइम्स, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार वसील अहमद ख़ान ने उन्हें स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने मास्टर मतिउल्लाह के शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे तीन पीढ़ियों के विद्यार्थियों को शिक्षा देने वाले समर्पित शिक्षक रहे हैं। उन्होंने प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 01 से 05) के बच्चों को शिक्षा देकर उनके शैक्षणिक जीवन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में मदरसा ऐनुल उलूम, टाण्डा में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया और लगभग 55 वर्षों तक निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।


वक्ताओं ने बताया कि बसखारी क्षेत्र के भगाही गांव निवासी मास्टर मतिउल्लाह को मदरसा प्रबंधन समिति द्वारा स्वेच्छा सेवा के रूप में पढ़ाने का अवसर प्रदान किया गया था। शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का परिचय इस बात से मिलता है कि वे प्रतिदिन लगभग 12 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर मदरसा पहुंचते थे और नियमित रूप से बच्चों को शिक्षा देते रहे।
समारोह में ख़िदमत ग्रुप के सभी समिति सदस्य, मदरसा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मास्टर मतिउल्लाह की दीर्घकालिक सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के अंत में मास्टर मतिउल्लाह के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की गई। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर मदरसा प्रबन्धक मौलाना अदील अहमद सहित खिदमत ग्रुप के अफ़ज़ल खान, अबू ओसामा, असजद, एखलाक, शाद, अरफ़ात सोबी, शहंशाह, चाँद, नायाब, रहमान खान, महबूब आलम, मोहतसीम, मोईद आलम, दानिश, राशिद भाई, सद्दाम, अहमद भाई, वकार भाई, शादाब दादा, जुनेद,झल्लू, फरहान, मंत्री, असद, जुम्मन, तौसीफ, शेरू, मोहित आलम, सोनू आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.