बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) रसड़ा स्कार्पियो की चपेट में आकर पांच दिनों से जिंदगी व मौत से जूझ रही प्राज्ञी (5) पुत्री अरविंद कुमार निवासी रामपुर की अंतत: बुधवार की रात्रि मऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कार्पियो चालक के खिलाफ धारा बढ़ाने तथा शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरूवार की सुबह 9.30 बजे मासूम प्राज्ञी का शव लेकर रसड़ा कोतवाली पहुंचकर भारी हंगामा खड़ा कर दिया। लगभग एक घंटा हंगामा के बाद दक्षिणी चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह द्वारा चालक के विरूद धारा बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाये जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि गत 19 फरवरी को रामपुर गांव में स्कार्पियो की चपेट में आकर प्राज्ञी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे रसड़ा अस्पताल से मऊ के लिए रेफर कर दिया गया था जहां उसका पांच दिन के उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के बाद ही स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया था जबकि चालक फरार हो गया था। पुलिस ने प्राज्ञी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्कार्पियो की चपेट में आने से पांच दिनों से जिंदगी व मौत से जूझ रही मासूम प्राज्ञी की मौत


