बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। महिलाएं अपने प्रति हिंसा व अत्याचार का संगठित होकर सामना कर सकती हैं और अपने साहस व उत्साह से न केवल हिंसा का मुकाबला करने में समक्ष हैं अपितु स्वावलंबी बनकर परिवार, समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका का निर्हवन भी कर रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सप्ताहिक महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को रसड़ा नगर के महावीर अखाड़ा में महिला जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बड़ौदा यूपी बैंक शाखा छितौनी के प्रबंधक अमर सिंह कुशवाहा ने उपर्युक्त बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान श्री कुशवाहा ने महिला समूह से जुड़ी महिलाआें की समस्याआे को भी जाना तथा उसके समाधान के साथ-साथ बैंक द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये जा रहे विविध योजनाआें एवं कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आलोक, विपिन तिवारी, कांती देवी, उमरवाती देवी आदि ने संबोधित किया।
महिलाएं अपने प्रति हिंसा व अत्याचार का संगठित होकर करें सामना


