बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास सोमवार को दोपहर 12:30 बजे बैंक से लोन पास कराने में मदद न करने तथा हिलाहवाली करने पर एक दबंग व्यक्ति ने बैंक आफ बड़ौदा शाखा रसड़ा में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी को पिटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का उपचार रसड़ा सीएचसी में कराया गया। कोताली में दी गई तहरीर में प्राइवेट बैंक कर्मचारी प्रवीण कुमार तिवारी पुत्र अजीत कुमार निवासी बालीपुर थाना रसड़ा ने आरोप लगाया है कि सोमवार की दोपहर में जब मै प्राइवेट बस स्टैंड के समीप खड़ा था कि उक्त दबंग व्यक्त द्वारा मुझे गालियां देते हुए बैंक आफ बड़ौदा से लोन पास कराने में हिला हवाली का आरोप मढ़ते हुए मुझे जमकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
लोन दिलाने में हीलाहवाली करने पर प्राइवेट बैंक कर्मी की पिटाई


