WhatsApp Icon

एलआईसी अभिकर्ताओं के शैक्षणिक संगोष्ठी में अभिकर्ताओं को दिलाया गया संकल्प

Sharing Is Caring:

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रसड़ा के अग्रणी विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव व ऋषि प्रसाद के संयुक्त टीम के अभिकर्ताओं की शैक्षणिक संगोष्ठी शुक्रवार को स्थानीय केपी होटल के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रख्यात जीवन बीमा प्रशिक्षक प्रिया गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक अभिकर्ता एक सच्चा लोकसेवक होता है। वहीं वह सर्वगुण प्रतिभा और बीमा व्यवसाय करने की ऊर्जा से परिपूर्ण होता है। बस उसे अपनी ऊर्जा को पहचान कर काम करने की जरूरत है। अभिकर्ता यदि समर्पित भावना से काम करे तो एमडीआरटी, शतक वीर या हर बीमा व्यवसाय के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने सभी अभिकर्ताओं को देश,समाज,परिवार व ग्राहक हित में एमडीआरटी बन कर दिखाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आप का यह प्रयास आपके आर्थिक उन्नति के साथ देश के भी मजबूती के स्तम्भ बनेगा। इसका ख्याल करके सकारात्मक सोच के साथ व्यवसाय करें तो कोई भी बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त होकर ही रहेगा। शाखा प्रबंधक राम आशीष मौर्या ने कहा जीवन बीमा व्यवसाय सेवा संवेदना और जागरूकता का साधन है। जिसके माध्यम से लोंगो को धन संचयन से इतर जीवन पर सुरक्षा के बारे के निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता है। अब अभिकर्ताओं का दायित्व है कि वे समर्पित भाव से गुणवत्तापूर्ण सेवा ग्राहकों को सुलभ कराए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रिया गांधी, शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक प्रशांत पाण्डेय व विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि द्वारा एमडीआरटी रवि सोनी,अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय,शतकवीर इमामुद्दीन खान, मुन्ना शर्मा आदि अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को ट्राफी,स्मृति चिन्ह, उपहार से नवाज कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डी.ओ राजेश यादव व आभार डी.ओ ऋषि प्रसाद ने किया।

अन्य खबर

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.