अम्बेडकरनगर: हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपावली पर्व पर श्री गणेश लक्ष्मी पूजा का काफी महत्व है, श्री गणेश लक्ष्मी पूजा के लिए औद्योगिक नगरी में लगभग दो दर्जन सार्वजनिक पूजा पंडाल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। उक्त प्रतिमाओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भव्य शोभायात्र निकाल कर पवित्र मां सरयू के राजघाट पर पूरी सुरक्षा के साथ विसर्जित किया गया।
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति द्वारा परंपरानुसार नेहरूनगर की प्रथम प्रतिमा की महाआरती चौक घण्टाघर के पास कर प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया जहां मुख्य रूप से लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष राकेश सोनकर, महामंत्री दिनेश मौर्य, विशाल मांझी, संतोष अग्रवाल, आचार्य पंडित अजीत द्विवेदी, अमर शंकर वर्मा, विनोद मांझी, गिरिराज मद्धेशिया, प्रकाश सिंह, कृष्णा गुप्ता, सुरजीत मोदनवाल, बबलू मांझी, जय प्रकाश यादव, सोनू बाबू आदि मौजूद रहे।
विसर्जन शोभायात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजघाट पर पहुंची। इस दौरान भक्तगण डीजे की धुन पर जमकर थिरकते नज़र आये। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रत्येक पूजा पंडाल पर एक पुलिस कर्मी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था जो विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पूरी चौकसी के साथ तैनात नज़र आए।
एसडीएम टांडा डॉ शशि शेखर व सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह सहित टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी लगातार शोभा यात्रा सहित राजघाट पर व्यवस्था देते नज़र आये। शोभायात्रा के दौरान श्री गणेश लक्ष्मी प्रतिमाओं पर पुष्पवर्षा कर बिदाई दी जाती रही। रात्रि 11 बजे विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ।