बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील क्षेत्र के चिलकहर गांव में मंगलवार को दबंगों ने विजयशंकर राम पुत्र परशुराम राम की बकरी को लाठी डंडे से पिटकर मौत की नींद सुला दिया वहीं इसका विरोध करने पर दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित विजयशंकर राम ने गड़वार थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारी बकरी रस्सी तोड़कर आरोपित व्यक्त के दरवाजे पर चली गई और इस दौरान दबंगों ने कुछ ही दिनों में बच्चे देने वाली बकरी को लाठी से पिटकर अधमरा कर दिया और कुछ समय बाद बकरी ने तड़प कर दम तोड़ दी। पीड़ित दबंगों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
लाठी से पीट कर बकरी को उतारा मौत के घाट – विरोध करने पर जान से मारने की धमकी


