अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ़) बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कांवड़ यात्रा को भी सकुशल सम्पन्न कराने में जुट गए हैं जिसकी रणनीति भी तय कर ली गई है और सभी गतिविधियों को तीसरी आंख के सहारे कैद करने का भी प्रयास शुरू किया गया है।
जनपद को 08 जॉन व 78 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टरों में सीसीटीवी, वीडियों ग्राफी व ड्रोन कैमरा (तीसरी आंख) की मदद से निगरानी कराने की व्यवस्था की गई है तथा सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल ने पैनी नज़र बना रखा है।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जनपद की 87 मंदिरों में 09 महत्वपूर्ण मंदिर है जहां काफी भीड़ उमड़ती है तथा जनपद के 09 मार्ग प्रभावित होते हैं इसलिए इन स्थानों पर विशेष सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है।
शिव भक्त कांवड़ यात्रियों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा 40 स्थान पर पड़ाव (कांवड़ यात्रियों के विश्राम स्थल) की व्यवस्था है और प्रत्येक पड़ाव पर समुचित पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां प्रत्येक विभाग के एक – एक कर्मचारी मौजूद रहेंगे और यथासंभव समस्या का निदान कराएंगे।
बताते चलेंकि प्रशासन द्वारा पूर्व में ही कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों के मार्गों में पड़ने वाली मांस मछलियों की दुकानों को हटाने का निर्देश जारी किया जा चुका है।
बहरहाल जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की योजना बनाई है और इस दौरान जहां सड़कों पर सुरक्षा कर्मी नज़र आएंगे वहीं साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नज़र बनाई जा रही है और वीडियों ग्राफी, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा को तीसरी आंख के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
कांवड़ यात्रा को 08 जोन व 78 सेक्टर में किया गया विभाजित – तीसरी आंख से भी होगी निगरानी


