मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। थाना क्षेत्र के चोर उचक्को के हौसले बुलन्द है अभी कुछ दिन
पूर्व ही नगर मे एक दुकान से सरेआम चोरो ने दुकानदार को चकमा देकर लाखो रूपये की नकदी पार कर दी थी पुलिस अभी तक उस खुलासे के नजदीक भी नही पहुचं पाई है कि लुटेरो ने सरेआम दुकान मे घुसकर सर्राफा व्यवसायी से लाखो रूपये के सोने चांदी के आभूषण छीन कर फरार हो गये। घटना की तहरीर पुलिस को दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुचंकर घटना की जानकारी जुटाई है। बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम आलीपुर खेेडा निवासी ज्ञानेन्द्र
वर्मा उर्फ नीटू वर्मा की कस्बे के राठौर मार्केेट मे सोने चांदी की दुकान है शुक्रवार कों सांय छः बजे दो युवक दुकान पर पहुचंकर सोने चांदी खरीदने का बहाना बनाकर दुकानदार से आभूषण दिखाने को कहा जैसे ही नीटू युवको को गहने दिखाने लगा बैसे ही युवको ने आभूषणो से भरे बैग को छीन लिया और भाग गये। दुकानदार ने एक दम से शोर मचाना शुरू किया किन्तु युवक तव तक फरार हो गये। पूर्व मे नगर के जामा मस्जिद के नीचे स्थित एक दुकान से चोरो ने दुकानदार से एक लाख पच्चीस हजार रूपये की नकदी पार कर दी थी।
चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती – दुकान से उड़ाया कीमती आभूषण


