WhatsApp Icon

दरगाह किछौछा के मुख्य आस्ताना पर सर्वसम्मति से बहुत जल्द बनेगा निकासी द्वार

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: अध्यात्मिक इलाज़ के लिए विश्व पटल पर केंद्र बिंदु बन चुकी सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह किछौछा में लगातार जायरीनों का आवागमन जारी है। इस्लामिक कलेंडर के प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को नौचन्दी के अवसर पर जायरीनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है तथा ग़ुस्ल व उर्स के वार्षिक कार्यक्रमों में भी पूरे देश के कोने कोने से भारी संख्या में जायरीनों का आवागमन होता है।

सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी के मुख्य आस्ताना पर जाने व निकलने के लिए वर्षों से मात्र एक ही द्वार (दरवाजा) का इस्तेमाल होता रहा है लेकिन जायरीनों श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के कारण एक ही दरवाज़ा से आना जाना संभव नहीं हो पा रहा है। नवागत पुलिस कप्तान केशव कुमार ने गत दिनों दरगाह किछौछा पहुंच कर जायरीनों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और मोतवल्ली सज्जादानशीन सहित खानवादे अशरफिया के लोगों को निर्देशित किया कि मुख्य आस्ताना पर तत्काल एक निकासी द्वार बनाया जाए जिससे भीड़ का दबाव कम किया जा सके। किसी बड़ी घटना दुर्घटना से पूर्व पुलिस कप्तान श्री केशव ने दरगाह किछौछा के ज़िम्मेदारों को मुख्य आस्ताना पर नया दरवाज़ा लगाने के लिए निर्देश दिया जिसके बाद दरगाह किछौछा के मोतवल्ली सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ के साथ खानवादे अशरफिया के सैय्यद फैज़ान अशरफ चाँद, सैय्यद बदीउद्दीन अशरफ, सैय्यद याहिया अशरफ, सैय्यद सुल्तान अशरफ, सैय्यद मो. अशरफ, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद अकील अशरफ आदि ने भी मुख्य आस्ताना का निरीक्षण कर सतर्वसम्मति से मुख्य असताना पर एक निकासी द्वार निकालने पर सहमति जताई। जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से उक्त निकासी द्वार निकालने के लिए बनाई गई सहमति में खनवादे अशरफिया के अधिकांश लोगों का समर्थन व सहयोग भी लिया जा रहा है। उक्त जानकारी सैय्यद खलीक अशरफ ने देते हुए बताया कि इधर कुछ वर्षों से जायरीनों श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में बढ़ गई है तथा ग़ुस्ल व उर्स आदि के साथ नौचन्दी जुमेरात पर भी काफी भीड़ उमड़ती है। एसपी श्री केशव द्वारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा दृष्टि से निकासी द्वार निकालने का निर्देश दिया गया था जिसको सर्वसमति से निकासी द्वार जल्द निकाला जाएगा जो भीड़ के मौके पर खोला जाएगा और आम दिनों में उक्त निकासी दरवाज़े की सिर्फ जाली खुली रहेगी जिससे जायरीनों आसानी से जियारत कर सकेंगे।

अन्य खबर

जिला मुख्यालय पर गरजा बेरहम बुलडोजर, अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, समाजसेवी का गंभीर आरोप

सत्ता की आड़ में रंगदारी का आरोप, वार्ड सभासद पति ने काम रुकवाया, 24 घंटे में हत्या कराने की धमकी का दावा

मनरेगा पर सरकार का हमला, कांग्रेस गांव-गांव करेगी निर्णायक संघर्ष: कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.