अम्बेडकरनगर: शनिवार को कंपोजिट स्कूल डीहभियांव में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत डीहभियांव के अंतर्गत आने वाले परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अजईपुर की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 200 मीटर दौड़ में हैदराबाद की छात्रा विजेता रही।
वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में डीहभियांव टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि हैदराबाद टीम को द्वितीय स्थान मिला।
खेलकूद प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पंचायत स्तर पर विजेता छात्र-छात्राएं अब ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह, एआरपी लालधारी यादव, अजीत यादव, अध्यापक श्याम बाबू चौहान, मोहम्मद अलकमा, दिलीप कुमार, प्रदीप यादव सहित अनेक शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



