WhatsApp Icon

खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा एकलव्य स्टेडियम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

एकलव्य स्टेडियम में होगा राज स्तरीय ओपन महिला कुश्ती व महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

अम्बेडकरनगर: राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज स्तरीय महिला कुश्ती व महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां तेज़ हो चुकी है।


जनपद के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खेल निदेशालय यूपी के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही हैं इसकी जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती का आयोजन आगामी 10 से 12 फरवरी तक राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 मंडल की टीम क्रमश: गाजियाबाद, कानपुर, नंदिनी नगरगोंडा( देवीपाटन ),अयोध्या (हॉस्टल ), आजमगढ़, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज,
(अयोध्या मंडल) सहित मेज़बान अम्बेडकर नगर की टीम प्रतिभाग करेंगी और उक्त महोत्सव के क्रम में आगामी 21 से 23 फरवरी तक राज्य स्तरीय ओपन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें प्रदेश की 10 टीमें क्रमशः लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, अम्बेडकरनगर
प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम संयोजक ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि खेल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और दो बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होना जनपद के लिए सौभाग्य की बात है शीघ्र ही तीसरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी जनपद में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य खबर

नीलगाय से टकरा कर पलटा ऑटो रिक्शा, कई घायल, दो रेफर

बसपा के पूर्वांचल कार्यालय पर समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा, कांग्रेस व सपा पर साधा निशाना

आगामी रविवार को काफी धूमधाम से मनाया जाएगा एसएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव, तैयारियां जारी

error: Content is protected !!